वित्तवर्ष 2022-23 के बजट में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (Vibrant Village Program: VVP) योजना की घोषणा की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के समीप स्थित गाँवों में बुनियादी ढाँचे को मजबूत कर आवासीय सुविधाओं को उन्नत बनाना है, जिससे प्रवासन को रोका जा सके।
इस योजना के तहत आवासीय व पर्यटक केंद्रों का निर्माण, सड़क संपर्क तथा विकेंद्रित नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोतों का विकास किया जाएगा। साथ ही घरों तक दूरदर्शन और शिक्षा संबंधित चैनलों की सीधे पहुँच प्रदान की जाएगी तथा आजीविका के लिये सहयोग दिया जाएगा।
विदित है कि चीन ने विगत कुछ वर्षों में भारत के साथ-साथ भूटान और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में मॉडल गाँवों का विकास किया है। भारत की इस योजना को इन मॉडल गाँवों के प्रत्युत्तर के रूप में देखा जा रहा है।