New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन (World Sustainable Development Summit)

  • 18th February, 2022

• विश्व सतत् विकास शिखर सम्मेलन ऊर्जा एवं संसाधन संस्थान (The Energy and Resources Institute: TERI) का प्रमुख वार्षिक कार्यक्रम है।

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तीन दिवसीय सम्मलेन का उद्घाटन 16 फरवरी, 2022 को किया। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन की थीम- ‘परिस्थिति अनुकूल ग्रह की ओर : सतत् और समतावादी भविष्य को सुनिश्चित करना’ (Towards a Resilient Planet: Ensuring a Sustainable and Equitable Future) है।

• इस सम्मलेन के तहत जलवायु परिवर्तन, सतत् उत्पादन, ऊर्जा संक्रमण, वैश्विक साझा संसाधन एवं उनकी सुरक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान ’ऐक्ट फॉर अर्थ घोषणापत्र (Act4Earth Manifesto) और ऐक्ट फॉर अर्थ रणनीति पत्र (Act4Earth Strategy Paper)’ भी जारी किया गया।

• इसमें डोमीनिकन एवं गुयाना गणराज्यों के प्रमुख, संयुक्त राष्ट्र की उप-महासचिव, विभिन्न अंतर-सरकारी संगठनों के प्रमुख तथा 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR