New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

IMPORTANT TERMINOLOGY

  • Home
  • IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. सैंडविच जनरेशन (Sandwich Generation)

14-Apr-2025

'सैंडविच जनरेशन' शब्द का उपयोग 35-54 वर्ष के आयु समूह के ऐसे व्यक्तियों को परिभाषित करने के लिए किया जाता है जो आश्रितों की दो पीढ़ियों 'बढ़ते बच्चों' और 'बुजुर्ग माता-पिता' के लिए वित्तीय रूप से प्रावधान करते हैं। यह शब्द 20वीं सदी के अंत में जीवन अवधि में वृद्धि तथा प्रसव आयु में देरी के कारण गढ़ा गया था।

2. भूकंप झंझावात (Earthquake Swarm)

12-Apr-2025

भूकंप झंझावात की स्थिति तब उत्पन्न होती है जब तुलनात्मक रूप से कम तीव्रता वाले कई भूकंप एक छोटे भौगोलिक क्षेत्र में, कम समय के अंतराल में घटित होते हैं। इन घटनाओं में किसी एक प्रमुख झटके की पहचान नहीं होती, बल्कि कई छोटे-छोटे झटके लगातार महसूस किए जाते हैं।

3. क्लेन-लेविन सिंड्रोम (Kleine-Levin Syndrome)

11-Apr-2025

यह एक अत्यंत दुर्लभ तंत्रिका संबंधी विकार है जो बार-बार अत्यधिक नींद आने का कारण होता है, जिसके कारण प्रायः असामान्य व्यवहार, संज्ञानात्मक परिवर्तन और परिवर्तित धारणा जैसी स्थितियाँ भी उत्पन्न होती है। इसे 'स्लीपिंग ब्यूटी सिंड्रोम' के नाम से जाना जाता है।

4. बॉईलिंग फ्रॉग स्ट्रेटेजी (Boiling Frog Strategy)

10-Apr-2025

बॉईलिंग फ्रॉग स्ट्रेटेजी पद का उपयोग प्रायः क्षेत्रीय विस्तार एवं भू-राजनीतिक प्रभाव के लिए चीन के दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए किया जाता है। यह शब्द उस कहावत पर आधारित है कि पहले मेंढक को गुनगुने पानी में रखकर धीरे-धीरे गर्म किया जाता है और ऐसे में मेंढक को तापमान में क्रमिक वृद्धि का एहसास नहीं होता है तथा अंततः उसे जीवित रूप में ही उबाल लिया जाता है।

5. जाइलिटोल (Xylitol)

09-Apr-2025

जाइलिटोल एक शुगर अल्कोहल है जिसका उपयोग सामान्यतः स्वीटनर के रूप में किया जाता है। इसमें शुगर और अल्कोहल के अणुओं के गुण होते हैं। यह शुगर फ्री च्युइंग गम, मधुमेह के अनुकूल खाद्य पदार्थों और ओरल-केयर उत्पादों में एक आम घटक है। यह प्राकृतिक या कृत्रिम रूप से उत्पादित हो सकता है। कृत्रिम स्वीटनर जाइलिटोल हृदय संबंधी रोगों जैसे दिल के दौरे और स्ट्रोक के जोखिम को बढ़ा सकता है।

6. हाइड्रोक्सीयूरिया (Hydroxyurea)

08-Apr-2025

हाइड्रोक्सीयूरिया एक एंटीमेटाबोलाइट दवा है, जो सिकल सेल रोग, कुछ कैंसर और थैलेसीमिया इंटरमीडिया के उपचार में प्रयुक्त होती है। यह फीटल हीमोग्लोबिन (HbF) का स्तर बढ़ाकर सिकल RBC बनने से रोकती है और रक्त की आवश्यकता कम करती है।

7. पेरोव्स्काइट लाइट एमिटिंग डायोड (Perovskite Light Emitting Diode)

07-Apr-2025

पेरोव्स्काइट लाइट एमिटिंग डायोड (PeLEDs) ऑर्गेनिक LED (OLEDs) एवं क्वांटम डॉट LED (QLEDs) का संयोजन है। इससे ऊष्मा और नमी के प्रति उनकी संवेदनशीलता कम होने के साथ-ही-साथ रंग अस्थिरता भी कम हो जाती है। यह कुशल व टिकाऊ ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण में सहायक है।

8. इबेरियन (Iberian)

05-Apr-2025

इबेरियन शब्द उन अमेरिकी देशों या क्षेत्रों को संदर्भित करता है, जहाँ स्पेनिश या पुर्तगाली भाषाएं प्रमुखता से बोली जाती हैं। यह शब्द इबेरियन प्रायद्वीप (स्पेन और पुर्तगाल) से जुड़ा है, जिनकी भाषाई और सांस्कृतिक विरासत लैटिन अमेरिका के अनेक देशों में परिलक्षित होती है।

9. एक्शटिन्शन फिल्टरिंग (Extinction Filtering)

04-Apr-2025

एक्सटिन्शन फिल्टरिंग वह प्रक्रिया है, जिसमें मानवीय व्यवधान के प्रति संवेदनशील प्रजातियाँ समाप्त हो जाती हैं। इस स्थिति में केवल बदलते परिदृश्यों में जीवित रहने में सक्षम प्रजातियाँ ही बचती हैं। जैव विविधता के नुकसान के इस पैटर्न के परिणामस्वरूप उष्णकटिबंधीय वनों में प्रजातियों की विविधता में कमी आती है। समय के साथ यह पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को कमजोर करता है।

10. बाथौइज़्म (Bathouism)

03-Apr-2025

बाथौइज़्म बोडो लोगों का लोक-धर्म है जो बोडो लोगों के सर्वोच्च देवता बाथौब्राय या सिब्व्राई की पूजा पर केंद्रित है। इसलिए, इसे बाथौ धर्म के रूप में जाना जाता है। बोडो भाषा में, 'बा' का अर्थ पाँच और 'थोउ' का अर्थ गहन दार्शनिक विचार होता है। ये पाँच तत्व हैं- बार (वायु), सान (सूर्य), हा (पृथ्वी), ओर (अग्नि) एवं ओखरंग (आकाश)। असम में बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र की सरकार ने धर्म कॉलम में बाथौइज्म को आधिकारिक मान्यता प्रदान की है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR