New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

IMPORTANT TERMINOLOGY

  • Home
  • IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. स्वस्थाने संरक्षण (In situ Conservation)

30-Dec-2023

इसके अंतर्गत प्रजातियों को उनके प्राकृतिक आवासों में ही रखकर संरक्षित किया जाता है। इस संकल्पना में वन्यजीव अभ्यारण, राष्ट्रीय पार्क, जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र, संरक्षण रिज़र्व, पवित्र वन आदि आते हैं।

2. परिशुद्ध कृषि (Precision Agriculture)

29-Dec-2023

यह एक प्रकार की कृषि प्रबंधन व्यवस्था है, जिसमें फसल एवं मृदा में सही इनपुट (बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि) सही समय में, सही मात्रा में और सही तरीके से दिए जाते हैं तथा मौसम, तापमान, आर्द्रता आदि का विशेष ध्यान रखा जाता है। साथ ही, कृषि के प्रत्येक स्तर पर विशेष तकनीक का प्रयोग किया जाता है।

3. ब्लू फ्लैग (Blue flag)

28-Dec-2023

किसी ‘समुद्री तट’ यानी ‘बीच’ को दिया जाने वाला एक विशेष प्रमाण-पत्र होता है, जो प्रदर्शित करता है कि बीच प्लास्टिक मुक्त, गंदगी मुक्त, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,  अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार पर्यटन सुविधा, पर्यावरण शिक्षा और सूचना आदि से युक्त है। यह ‘फ़ाउंडेशन फॉर इनवॉयरमेंटल एजुकेशन’ नामक संगठन द्वारा दिया जाता है।

4. जस्ट ट्रांज़िशन (Just transition)

27-Dec-2023

इसका अर्थ है अर्थव्यवस्था को इस तरह विकसित करना; जो संबंधित सभी लोगों के लिए यथासंभव निष्पक्ष, सतत और समावेशी हो, काम के अच्छे अवसर पैदा करे और प्रगति की राह में किसी को भी पीछे न छोड़े।

5. ग्लोकलाइज़ेशन (Glocalization)

26-Dec-2023

यह ‘वैश्वीकरण’ (Globalization) और ‘स्थानीयकरण’ (Localization)का एक संयोजन है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध वस्तुओं और सेवाओं को क्षेत्रीय बाजारों की आवश्यकताओं और सांस्कृतिक विशिष्टताओं के अनुरूप बनाने की प्रक्रिया का वर्णन करता है।

6. असममित संघवाद (Asymmetric Federalism)

25-Dec-2023

यह राजकोषीय, राजनीतिक और प्रशासनिक  क्षेत्रों में असमान शक्तियों और संबंधों पर आधारित संघवाद है। इसे दो प्रकार से देखा जा सकता है; पहला, संघ की व्यवस्थाओं के बीच उर्ध्वाधर विषमता (केंद्र और राज्यों के बीच) और दूसरा, संघ की व्यवस्थाओं के बीच क्षैतिज विषमता (राज्यों के बीच)।

7. विपश्यना (Vipassana)

23-Dec-2023

इसका अर्थ है चीजों को वैसे ही देखना जैसे वास्तव में वे होती हैं। यह एक प्राचीन भारतीय ध्यान पद्धति है। इसे आत्म निरीक्षण और आत्म शुद्धि की श्रेष्ठ पद्धति माना गया है। इस पद्धति में लोग मानसिक साधना करते हैं, जिससे व्यक्ति की  एकाग्रता और दृढ़ इच्छाशक्ति विकसित होती है।

8. सिग्नियोरेज (Seigniorage)

22-Dec-2023

इसका तात्पर्य सरकार द्वारा मुद्रा ढालने या नोट छापने से होने वाले लाभ से है। इसका निर्धारण मुद्रा के अंकित मूल्य और उसके उत्पादन की लागत के बीच के अंतर से होता है। उदाहरण के लिए- यदि रिज़र्व बैंक को 100 का नोट छापने में केवल 10 का खर्च आता है, तो सिग्नियोरेज 90 होगा।

9. सुपरबग (Superbug)

21-Dec-2023

जब एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग बहुतायत में किया जाता है, तो रोगकारक सूक्ष्मजीव (बैक्टीरिया, कवक, वायरस, परजीवी आदि) इन दवाओं के प्रति प्रतिरोध विकसित कर लेते हैं, जिसे एंटीमाइक्रोबायल रेजिस्टेंट कहते हैं। इस स्थिति में व्यक्ति पर इन दवाओं का असर कम या ख़त्म हो जाता है। प्रतिरोध विकसित इन सूक्ष्मजीवों को एंटीबायोटिक-रेसिस्टेंट बैक्टीरिया या सुपरबग कहते हैं।

10. आर्बिट्रेज (Arbitrage)

20-Dec-2023

यह अलग-अलग बाजारों में प्रचलित कीमत अंतरों का लाभ उठाने की प्रक्रिया है। इसके तहत  एक व्यक्ति कम कीमत वाले बाजार से इक्विटी, वस्तुएं आदि खरीदता है और उन्हें ऊँची कीमत वाले बाजार में बेचकर लाभ प्राप्त करता है। इस प्रक्रिया से बाजारों का कीमत अंतर कम होने लगता है और बाजारों का एकीकरण होता है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR