New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

IMPORTANT TERMINOLOGY

  • Home
  • IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. व्हाइट लेबल ATM (White Label ATM)

15-Nov-2024

ऐसे ATM जिनका स्वामित्व और परिचालन गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान के पास होता है ‘व्हाइट लेबल ATM’ कहलाते हैं। इनकी स्थापना भुगतान और निपटान प्रणाली (PSS) अधिनियम, 2007 के तहत RBI से अनुमति प्राप्त करने के बाद की जा सकती है। इस ATM में बैंक की कोई ब्रांडिंग नहीं होती है।

2. मुद्रा अपस्फीति (Disinflation)

14-Nov-2024

यह सरकार के मौद्रिक एवं राजकोषीय उपायों का एक भाग है। इसके माध्यम से मुद्रास्फीति पर नियंत्रण लगाने का प्रयास किया जाता है। इसमें कीमतों को धीरे-धीरे घटाकर सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जाता है। इससे मुद्रास्फीति की दर कम हो जाती है, किंतु सकारात्मकता बनी रहती है।

3. मुद्रासंस्फीति (Reflation)

13-Nov-2024

मुद्रा अवस्फीति को नियंत्रित करने के लिए घटी हुई कीमतों को धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर लाने का प्रयास किया जाता है। इसके तहत करों में कटौती तथा ब्याज की दरों में कमी लाकर अर्थव्यवस्था में मुद्रा की आपूर्ति को बढ़ाया जाता है। इस प्रकार के नीतिगत उपायों के कारण मूल्य स्तर में जो वृद्धि होती है, उसे ही मुद्रासंस्फीति कहते हैं।

4. जी.डी.पी. अवस्फीतिकारक (GDP Deflator)

12-Nov-2024

इसमें किसी अर्थव्यवस्था के किसी वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं तथा सेवाओं के मूल्यों में परिवर्तन को लिया जाता है। वास्तव में, यह चालू मूल्य पर जी.डी.पी. तथा स्थिर मूल्य पर जी.डी.पी. का अनुपात है। यह मुद्रास्फीति मापने का एक उपयुक्त तरीका है।

5. बेसल मानक (Basel Norms)

11-Nov-2024

ये वैश्विक स्तर पर बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थानों के नियमों में एकरूपता लाने के अंतर्राष्ट्रीय मानक हैं। बेसल, स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक स्थान है, जहाँ पर बैंकिंग संबंधी समस्याओं पर विचार करने के लिये अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैठकों का आयोजन होता है। बेसल में ही अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान 'बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट' (BIS) का मुख्यालय है।

6. वित्तीय समावेशन (Financial Inclusion)

09-Nov-2024

इसका अभिप्राय, समाज के कमज़ोर वर्गों और कम आय वाले समूहों की वित्तीय सेवाओं जैसे- बचत खाता, कम लागत वाले ऋण, वित्तीय सलाहकार और बीमा सुविधाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया से है। यह समाज के वंचित वर्गों को आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की प्रक्रिया है।

7. निवल मांग एवं सावधि देयता {Net Demand and Time Liability (NDTL)}

08-Nov-2024

यह सार्वजनिक तथा अन्य बैंकों की मांग व सावधि देयताओं का योग होता है। NDTL को निकालने के लिये किसी बैंक की कुल मांग एवं सावधि देयताओं (मांग देयताएँ + सावधि देयताएँ – अन्य बैंकों की देयताएँ) में से अन्य बैंक के पास उसकी कुल जमाओं को घटा दिया जाता है।

8. स्थायी जमा सुविधा {Standing Deposit Facility (SDF)}

07-Nov-2024

SDF के तहत, जब वाणिज्यिक बैंक रिज़र्व बैंक के पास अपनी अतिरिक्त नकदी जमा कराते हैं, तो बैंकों से नकद प्राप्ति के एवज में रिज़र्व बैंक को जमानत (collateral) के रूप में सरकारी प्रतिभूति जमा नहीं करनी पड़ती है। इस प्रकार, SDF के तहत रिज़र्व बैंक बिना किसी जमानत के बैंकिंग प्रणाली से अतिरिक्त तरलता का अवशोषण करता है।

9. बैंकों का बैंक (Bank of Banks)

06-Nov-2024

सभी बैंक, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) में उसी प्रकार खाते रखे हुए हैं जैसे व्यक्तिगत ग्राहक और कारोबारी अपने खाते सामान्य बैंकों में रखे हुए हैं। बैंकों के बैंक के रूप में RBI अन्य बैंकों के नकद कोषों के एक अंश को अपने पास सुरक्षित रखता है।

10. साख राशनिंग (Credit Rationing)

05-Nov-2024

अवांछित क्षेत्रों में मुद्रा के अनावश्यक प्रवाह को नियंत्रित करने एवं वांछित क्षेत्रों के लिये ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से साख राशनिंग के तहत आर.बी.आई. वाणिज्यिक बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने की अधिकतम सीमा का निर्धारण करता है।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR