New
New
UP RO/ARO Course (Pre + Mains). View Details
NCERT online Batch. View Details
Prelims Target Batch 2024. View Details

IMPORTANT TERMINOLOGY

  • Home
  • IMPORTANT TERMINOLOGY

पाठ्यक्रम में उल्लिखित विषयों की पारिभाषिक शब्दावलियों एवं देश-दुनिया में चर्चा में रही शब्दावलियों से परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाने का चलन तेजी से बढ़ा है। यह खंड वस्तुनिष्ठ और लिखित दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है। शब्दावलियों से परिचय अभ्यर्थियों को कम परिश्रम से अधिक अंक लाने में मदद करता है। इस खंड में प्रतिदिन एक महत्वपूर्ण शब्दावली से परिचय कराया जाता है।

प्रतिदिन की सबसे महत्वपूर्ण News पढ़ने के लिए यहाँ Click करें

1. चौथी दुनिया के देश (Fourth World Countries)

23-Aug-2024

यह दुनिया के सबसे अविकसित, गरीबी से त्रस्त और उत्पीड़ित देशों का समूह है, जो अपने विकास के लिये द्वंद्व कर रहे हैं। इनकी प्रगति की यात्रा अभी शुरू ही नहीं हुई है। उदाहरणस्वरूप- इनमें ज्यादातर अफ्रीकी देशों को शामिल किया जाता है; जैसे- सूडान, युगांडा, रवांडा और बुरुंडी इत्यादि।

2. पूंजी पर्याप्तता अनुपात : Capital Adequacy Ratio (CAR)

22-Aug-2024

यह जोखिम के साथ बैंक की पूंजी का अनुपात प्रदर्शित करता है। इस अनुपात का प्रयोग जमाकर्ताओं के हितों को संरक्षित रखने तथा बैंकिंग प्रणाली में स्थिरता और कुशलता को प्रवर्तित करने के लिये किया जाता है। इसे पूंजी से जोखिम भारित संपत्ति अनुपात (CRAR) भी कहा जाता है।

3. नकद-जमा अनुपात (Cash Deposit Ratio)

21-Aug-2024

यह अनुपात दर्शाता है कि बैंक कितनी जमा राशि जुटाता है और मुख्य बैंकिंग गतिविधियों को उधार देने के लिये बैंकों के कोर फंड का कितना उपयोग किया जा रहा है। इसे कुल नकदी के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।

4. हरित गृह गैसें (Greenhouse gases)

20-Aug-2024

यह पृथ्वी के वायुमंडल में मौजूद गैसों का एक समूह है, जो पृथ्वी को एक कम्बल की भाँति लपेटे रहती हैं। अर्थात् वह सौर्य विकिरण लघु तरंगदैर्ध्य को पृथ्वी पर जाने देती हैं परंतु पृथ्वी से लौटते दीर्घ तरंगदैर्ध्य विकिरण को अवशोषित कर लेती हैं। इससे पृथ्वी के ऊपर आवरण-सा बन जाता है, जिस कारण पृथ्वी गर्म एवं रहने योग्य रहती है।  कार्बन डाइऑक्साइड , मीथेन और जल वाष्प सबसे महत्वपूर्ण ग्रीनहाउस गैसें हैं।

5. ब्लैक कार्बन (Black Carbon)

19-Aug-2024

यह एक प्रकार का एयरोसोल है, जो जैव ईंधन, जीवाश्म ईंधन और बायोमास के अपूर्ण दहन से बनता है। साथ ही यह अल्पकालिक प्रदूषक भी है, जो CO2 के बाद पृथ्वी को गर्म करने में दूसरा सबसे बड़ा कारक है। यह सूर्य के प्रकाश को अवशोषित करके और बर्फ पर जमा होकर एल्बिडो (सौर परावर्तन) को कम करके पृथ्वी के तापमान में वृद्धि करता है।

6. डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft)

17-Aug-2024

यह एक प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट है। बैंक द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद ही डिमांड ड्राफ्ट (DD) जारी किया जाता है। अतः DD के बाउंस होने का खतरा नहीं रहता है। इसलिये, जब कोई व्यक्ति बैंक में DD प्रस्तुत करता है तो उसे निश्चित रूप से राशि मिलती है।

7. सुपोषण (Eutrophication)

16-Aug-2024

यह किसी जलाशय को पोषक तत्वों से समृद्ध होने को संदर्भित करता है।  इसमें जलाशय में जलीय पौधों तथा शैवाल का तीव्र विकास होता है और बायोमास की उपस्थिति के कारण उस जल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। यह प्रायः जलीय तन्त्र में फॉस्फेट-युक्त डिटरजेन्टों, उर्वरकों और मलजल के मिलने के कारण उत्पन्न होता है।

8. सस्ती मौद्रिक नीति (cheap monetary policy)

14-Aug-2024

इस मौद्रिक नीति के तहत तरलता में वृद्धि करके औद्योगिक उत्पादन को बढ़ाने के उद्देश्य से ब्याज दरों में कमी की जाती है। कभी-कभी आर्थिक मंदी से निपटने के लिये भी तरलता में वृद्धि की जाती है, यह भी सस्ती मौद्रिक नीति का उदाहरण है।

9. बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट Benchmark Prime Lending Rate (BPLR)

13-Aug-2024

यह एक प्रकार की ब्याज दर है, जिसका उपयोग वाणिज्यिक बैंकों द्वारा अपने विश्वासपात्र ग्राहकों को ऋण प्रदान करने हेतु किया जाता था। इसके उद्देश्यों में अपेक्षित सफलता न मिलने कारण, रिजर्व बैंक द्वारा इसमें सुधार के उद्देश्य से वर्ष 2010 में दीपक मोहंती समिति की सिफारिश पर आधार दर (Base Rate) की शुरुआत की गई।

10. संकुचित मौद्रिक नीति (Tight Monetary Policy)

12-Aug-2024

वित्तीय व्यवस्था में तरलता की मात्रा को कम करने के उद्देश्य से इस प्रकार की मौद्रिक नीति बनाई जाती है। नकद आरक्षित अनुपात (CRR) तथा सांविधिक तरलता अनुपात (SLR) में वृद्धि एवं रेपो दर में वृद्धि संकुचित मौद्रिक नीति के उदाहरण हैं।



« »
  • SUN
  • MON
  • TUE
  • WED
  • THU
  • FRI
  • SAT
Have any questions?

Our support team will be happy to assist you!

call us

+91-9555 124 124
OR